Kasganj : घरेलू कलह में 35 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम

Kasganj : जनपद कासगंज की कोतवाली ढोलना क्षेत्र में घरेलू कलह के चलते 35 वर्षीय युवक ने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से हर पहलू पर जांच कर रही है।

बताया जाता है कि मृतक 35 वर्षीय गजेन्द्र पुत्र किशनवीर, कासगंज जिले के तैयबपुर सुजातगंज गांव का निवासी था। गजेन्द्र खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। आज सुबह किसी बात को लेकर घर में कहासुनी हो गई, जिससे क्षुब्ध होकर उसने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जैसे ही पत्नी ने उसे फांसी पर लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। परिजन तुरंत गजेन्द्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही ढोलना थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी।

वहीं युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी राजेश्वरी, 8 वर्षीय पुत्र निर्भय, 16 वर्षीय पुत्री नीतू, 14 वर्षीय हिना और 12 वर्षीय शालू का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें