Lucknow : सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पोस्टर-बैनर जलाकर जताया विरोध

 Lucknow : उत्तर प्रदेश में लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर बुधवार को समाजवादी पार्टी से जुड़े संगठनों-युवजन सभा, छात्र सभा, लोहिया वाहिनी और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एक संस्थान के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्टर और बैनर जलाए। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और पुलिस से कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी और उसके नेतृत्व के खिलाफ सुनियोजित दुष्प्रचार किया जा रहा है। उनका आरोप था कि समाजवादी नेतृत्व की छवि खराब करने की कोशिशें की जा रही हैं, जिसके विरोध में वे सड़क पर उतरे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि जनता से जुड़े अहम मुद्दों-रोजगार, महंगाई, अत्याचार और महिला सुरक्षा को दरकिनार कर अनावश्यक बहसें खड़ी की जा रही हैं। उनके अनुसार पार्टी इन मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रही है।

हंगामे के दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की बढ़ गई। बाद में पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को उठाकर इको गार्डन की ओर ले जाकर वहां से हटाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें