New Delhi : बेटे की चाहत में बच्चे का किया अपहरण, आरोपित महिला गिरफ्तार

New Delhi : पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर रहने वाली महिला के 4 महीने के मासूम बेटे को अपहरण कर ले जाने वाली महिला को दिल्ली पुलिस ने 18 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

उत्तरी जिले के कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूचना के आधार पर गाजियाबाद के लोनी देहात इलाके से आरोपित आरती (39) को पकड़ा। उसके पास से मासूम बच्चा भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया है। उसने पुलिस टीम का आभार जताया।

उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बुधवार को बताया कि मामला 17 नवंबर का है, जब 27 वर्षीय पीड़ित महिला ने शिकायत दी कि पिछले कुछ दिनों से एक महिला आरती उनके पास आती थी, बच्चों के साथ खेलती थी और खाने-पीने की चीजें देती थी। करीब 4–5 दिन पहले वह उनके चार महीने के बेटे को गोद में लेकर खेलने लगी और मौका पाकर अचानक बच्चे को लेकर गायब हो गई। शिकायतकर्ता महिला के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित का मोबाइल नंबर जुटाया, जो बंद मिला। तकनीकी सर्विलांस के जरिए उसके फोन की आखिरी लोकेशन लोनी देहात में मिली। इंस्पेक्टर जतन सिंह की निगरानी में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद आरोपित आरती को पकड़ लिया। शुरुआती पूछताछ में आरती ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं और वह लंबे समय से बेटा चाहती थी। इसी चाह में उसने फुटपाथ पर रहने वाली महिला से दोस्ती बढ़ाई और मौका देखते ही बच्चे को उठा ले गई। पुलिस के अनुसार आरोपित दिल्ली के एक आईवीएफ सेंटर में काम करती है जबकि उसका पति लोनी की एक फैक्टरी में मजदूरी करता है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें