
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को आज अमेरिका से भारत लाया गया है। लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसकी गिरफ्तारी की। इसके साथ ही अन्य डिपोर्ट किए गए लोगों को भी इसी फ्लाइट के माध्यम से भारत लाया गया है।
अनमोल बिश्नोई, जो 2022 से फरार था, अपने जेल में बंद भाई लॉरेंस बिश्नोई द्वारा संचालित आतंक-सिंडिकेट का 19वां आरोपी है। मार्च 2023 में NIA ने उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। जांच के अनुसार, 2020 से 2023 के बीच अनमोल ने गोल्डी ब्रार और लॉरेंस बिश्नोई को कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने में सीधी मदद दी। वह योजनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा और भारत में विभिन्न वारदातों की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाता था।
अमेरिका में रह रहा अनमोल बिश्नोई ही गैंग का नेटवर्क संचालित कर रहा था। वह गैंग के शूटरों और ग्राउंड ऑपरेटिव्स को निर्देशित करता था और उन्हें ठिकाना, लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराता था। जांच में सामने आया है कि विदेश से ही वह भारत में रंगदारी वसूलता था, इसके लिए वह दूसरे गैंगस्टरों की मदद लेता था। उसकी ये गतिविधियां पूरी तरह से विदेशी जमीन से संचालित हो रही थीं।
अनमोल बिश्नोई पर कई हाई-प्रोफाइल मामलों में जांच लंबित है। केंद्र सरकार अब तय करेगी कि उसकी कस्टडी किस एजेंसी को दी जाए। महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनमोल सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अप्रैल 2024 में हुई फायरिंग केस में वांटेड है। मुंबई पुलिस भी उसे अपनी हिरासत में लेने के लिए अदालत में आवेदन करेगी।
मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए दो प्रस्ताव भेजे हैं। देशभर में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इस महीने की शुरुआत में जानकारी मिली कि अनमोल, जो अमेरिका और कनाडा के बीच अपनी लोकेशन बदलता रहता था, को कनाडा में हिरासत में लिया गया है। उसके पास से फर्जी दस्तावेजों पर बना रूसी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। पिछले साल नवंबर में उसे अमेरिका में भी हिरासत में लिया गया था। NIA ने उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था।
अनमोल बिश्नोई का नाम 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आया था। इससे पहले, NCP नेता और दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें एक ईमेल के जरिए जानकारी मिली है कि अनमोल को भारत लाया जा रहा है। जीशान का कहना है कि अनमोल को भारत लाकर उसके अपराधों के लिए सजा मिलनी चाहिए।
12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने इस केस में MCOCA के प्रावधान भी लागू किए हैं। अब तक, इस मामले में कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अनमोल, शुभम लोंकर और जीशान मोहम्मद अख्तर वांटेड थे। अनमोल के अमेरिका से भारत लौटने के बाद इन मामलों में जांच तेज होने की उम्मीद है, जिससे इन सभी मामलों का खुलासा जल्द हो सकता है।
यह भी पढ़े : मैं जज का बेटा हूं… जान से मार दूंगा..! नोएडा में कॉलेज प्रोफेसर को मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया जज का बेटा















