लखनऊ में पत्रकार पर जानलेवा वार, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मिली मौत की धमकी 

लखनऊ में एक न्यूज़ चैनल  के राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त छायाकार सुशील अवस्थी पर गंभीर हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, उन्हें रविवार को उनके आवास से धोखे से बुलाकर एक गाड़ी में बैठाया गया। इसके बाद कुछ लोगों ने कथित रूप से जान से मारने की नीयत से उन्हें बेरहमी से पीटा और मरणासन्न हालत में उनके घर के पास छोड़कर फरार हो गए।

हमलावर जाते-जाते यह धमकी भी दे गए कि यदि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके नेता के खिलाफ दोबारा कोई टिप्पणी या विरोध व्यक्त किया, तो अगली बार उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि सत्ता से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोग और उनके गुंडे अब किसी भी तरह की आलोचना बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। उनका व्यवहार किसी अपराधी गिरोह जैसा होता जा रहा है। इस घटना को पत्रकारों पर हमले की कोशिश, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ माना जा रहा है।

इस समय सुशील अवस्थी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला मानक नगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है और पुलिस जांच में जुटी है। पत्रकार सुशील अवस्थी पर हुए कातिलाना हमले को लेकर मानक नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है वहीँ सीसीटीवी में एक गाड़ी संदिग्ध हालत में पाई गई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें