
Jaunpur : केराकत नगर में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। नगर के मोहल्ला मेहदीतला निवासी अब्दुल कलाम अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र मुहम्मद अरसल अंसारी अपनी बाइक से कोतवाली चौराहे से सराय बीरू की ओर जा रहे थे। इसी दौरान प्रमोद होटल के पास अचानक चाइनीज मांझा उनके चेहरे से टकरा गया।
मांझे की धार इतनी तेज थी कि अरसल की नाक और बाईं आंख के ऊपर गहरा कट लग गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी चोट पर टांके लगाए और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया।
घटना ऐसे समय में सामने आई है जब प्रशासन चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के दावे कर रहा है। इसके बावजूद पतंगबाजी में इसका उपयोग लगातार जारी है, जिससे अक्सर लोग चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि चाइनीज मांझे के बढ़ते प्रचलन पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।











