Hathras : यातायात माह के तहत जनपद पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए 280 चालान किये

Hathras : पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में पूरे जनपद में “यातायात माह-2025” के अंतर्गत व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोकना और आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने की जागरूकता फैलाना था।

यातायात पुलिस व थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने जिले के विभिन्न दुर्घटना संभावित स्थानों, मुख्य चौराहों और महत्वपूर्ण मार्गों पर चेकिंग अभियान संचालित किया। चेकिंग के दौरान ओवरलोड वाहन, तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, ड्रिंक एंड ड्राइव, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, ओवरस्पीड और अन्य नियम उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान कुल 280 चालान जारी किए गए। पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों को समझाया गया कि—
– दोपहिया वाहन पर हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाएँ
– चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें
– नशे में वाहन न चलाएँ
– मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाएँ
– ओवरलोड सवारियाँ न भरें
– निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएँ
– वाहन में हूटर, काली फिल्म, प्रेशर हार्न, मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें
पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, जिससे दुर्घटनाएँ कम हों और जनहानि रोकी जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें