Etah : तहसीलदार ने अवैध खनन करते हुए पकड़े डम्पर व जेसीबी

  • तहसील जलेसर में खनन माफियाओं का बोलबाला

Jalesar, Etah : तहसील क्षेत्र मे अवैध खनन का कारोबार होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। तहसीलदार संदीप सिंह व नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के बाबजूद तहसील क्षेत्र में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध खनन माफिया तहसील प्रशासन पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैl मंगलवार को तहसीलदार संदीप सिंह व नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल द्वारा आगरा रोड स्थित एक गाँव से अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी एवं एक डम्पर को पकड़ा गया. जिसे शाहनगर टिमरुआ पुलिस चौकी के हवाले कर दिया गया है l
तहसीलदार की इस कार्रवाई के बाद न सिर्फ क्षेत्र मे हो रहे अवैध खनन की पोल खुल गयी है अपितु माफियाओं मे भी हड़कंप मच गया है।

मंगलबार को तहसीलदार संदीप सिंह को थाना सकरौली क्षेत्र अंतर्गत गाँव नगला गड़रिया के पास भारी तादाद मे अवैध खनन होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तहसीलदार संदीप सिंह एवं नायब तहसीलदार शास्वत अग्रवाल एवं राजस्व टीम तथा शाहनगर टिमरुआ पुलिस चौकी के पुलिस बल के साथ बताये गए स्थान पर पहुंचे तो वहा भारी तादाद में अवैध खनन हो रहा थाl एक जैसीबी व डम्परों सहित ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन करते हुए  दिखे। जो तहसीलदार व पुलिस की गाड़ी देखते ही भाग गये मौके से एक जेसीबी व एक डंपर को पकड़ा गया जिन्हे पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया गया है l
वही नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को आगरा रोड पर गाँव नगला गड़रिया में अवैध खनन हो करते हुए मौके से एक जैसीबी व एक डंपर पकड़ा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें