
मृतक की फाइल फोटो
Mainpuri : मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नाका में बुधवार सुबह एक पुराने विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। जानवर बांधने को लेकर चल रही कहासुनी में 35 वर्षीय युवक रंजीत लोधी की ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं पुलिस जिनकी तलाश में जुट गयी है
जानवर बाँधने को लेकर शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से एटा जिले के ग्राम दलेलपुर निवासी रंजीत लोधी अपने नाना भोजराज के यहां परिवार सहित रहता था। नाना की ओर से मिली दो बीघा जमीन पर वह खेती कर अपना गुजारा कर रहा था। इसी जमीन पर जानवर बांधने को लेकर नाना के ही परिवार के एक युवक से पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह जैसे ही दोनों पक्ष आमने-सामने आए, विवाद फिर भड़क गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान आरोपियो नें ईट पत्थर से हमला कर दिया। आरोपी ने ईंट उठाकर रंजीत के सिर पर वार कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि रंजीत मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन उसे जल्दबाजी में जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिजन
परिजनों में कोहराम, आरोपी फरार
रंजीत की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी, दो छोटे बच्चे और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं वारदात के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
क्या बोली पुलिस
मामले को लेकर भोगांव थाना प्रभारी प्रदीप पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस इसे संवेदनशील मानकर जांच में जुटी है।











