
- रेवती थानाध्यक्ष की भी हाे रही जांच
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में चौकी इंचार्ज और शराब तस्करों के बीच व्हाट्सएप चैटिंग वायरल होते ही हड़कंप मच गया। एसपी ओमवीर सिंह ने रेवती थाने के अंतर्गत आने वाली गोपाल नगर पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही रेवती थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर को सौंपी है।
रेवती थाना के गोपाल नगर पुलिस चौकी क्षेत्र से होते हुए बिहार की तरफ शराब की तस्करी की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। अब बाकायदा तस्करी के जरिए शराब बिहार भेजने व पैसे लेनदेन की व्हाट्सएप चैटिंग पर बात होने के स्क्रीनशाट्स वायरल हो रहे हैं। चौकी इंचार्ज और तस्कर के व्हाट्सएप चैट वायरल होने से हडकंप मच गया। यह चैटिंग रेवती थाने के गोपाल नगर चौकी इंचार्ज शुभेन्द्र के व्हाट्सअप से हुई बताई जा रही है। शराब तस्करों से चौकी इंचार्ज की संलिप्तता का एडीजी ने संज्ञान लिया तो फिर पुलिस महकमा सक्रिय हो गया।

एसपी ओमवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम को गोपाल नगर चौकी से संबंधित चैटिंग और वीडियो के वायरल होने की जानकारी होते ही बैरिया के क्षेत्राधिकारी से जांच कराई गई। आज सुबह उन्होंने जो रिपोर्ट दिया है, उसमें चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों की संलिप्तता प्रथम दृष्टया सही मिली। इसी रिपोर्ट के आधार पर चौकी इंचार्ज शुभेन्द्र सिंह और पूरी चौकी के कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। आगे भी जांच की जाएगी। वहीं इस पूरे मामले में रेवती थानाध्यक्ष की भूमिका की भी जांच की जाएगी। एसपी ने एएसपी कृपाशंकर को रेवती थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच निर्देश दिए हैं।












