
Auraiya : उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में बुधवार काे
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं जिला अनुश्रवण समिति की बैठक की। इस दौरान जनपद में संचालित विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने ग्राम पंचायत कंचौसी में ग्रामीण स्टेडियम निर्माण के उपयोगिता प्रमाण पत्र को शासन को समय से न भेजे जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जिला युवा कल्याण अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा गुणवत्ता परीक्षण के उपरांत उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्काल शासन को भेजा जाए।
ग्राम पंचायत हरदू में निर्माणाधीन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के कार्य में अपेक्षित प्रगति न मिलने और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए।
उन्होंने जल निगम (ग्रामीण) को पूर्ण एवं अपूर्ण परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। आवास विकास परिषद को पूर्ण निर्माण कार्यों में सात दिन के भीतर विद्युत कनेक्शन कराने के आदेश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने रिजर्व पुलिस लाइन, वील रिटेशन यार्ड, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बहुउद्देशीय हाल, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सहित अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि पूर्ण परियोजनाओं का जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति से निरीक्षण कराकर उन्हें संबंधित विभागों को हस्तांतरित किया जाए, जिससे जनहित में उनका उपयोग प्रारंभ हो सके।
उन्होंने छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का प्रतिदिन विवरण उपलब्ध कराने और महाविद्यालयों में लंबित आवेदनों के निस्तारण के लिए स्वयं संपर्क करने के निर्देश दिए।











