
Bulandshahr : यूपी के जनपद बुलंदशहर में बुलंदशहर पुलिस की दो इनामी बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान रहीमुद्दीन और सनाउल्लाह नाम के दो शातिर बदमाशों को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा दबोचे गए दोनों बदमाशों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था और ये बुलंदशहर नगर कोतवाली से गैंगस्टर में वांछित चल रहे थे।
देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवार संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया। बुलंदशहर जनपद की नगर कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम वजीरपुर नहर के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दोनों शातिर बदमाशों का आमना-सामना पुलिस से हो गया। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर किया।
इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद घेर कर पकड़ लिया। फायरिंग में घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे कारतूस सहित और एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है। शातिर बदमाशों पर लगभग आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं।












