
Sultanpur : शाहगंज पुलिस चौकी के ठीक पास हुई चोरी की इस वारदात ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, चौकी से बिलकुल पास एक मोबाइल फोन की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने छत काटकर सेंध लगाई और अंदर रखे मोबाइल फोन, एसेसरीज़ और नकदी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुँचा तो टूटी हुई छत देखकर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दुकानदार ने बताया कि दुकान से कई कीमती मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब मिले हैं, जिससे यह साफ होता है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है, क्योंकि चोरी पुलिस चौकी के बिलकुल बगल में हुई है।
लोगों का कहना है कि अगर चौकी के इतने नजदीक स्थित दुकान ही सुरक्षित नहीं है, तो बाकी इलाके की दुकानों की सुरक्षा पर कैसे भरोसा किया जाए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।











