
चंडीगढ़ : हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 28 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार अब सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में शामिल होंगे।
इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने पहले ही आपत्ति जताई थी। एक अक्टूबर को कई उम्मीदवार पंचकूला स्थित एचपीएससी कार्यालय के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन किया था।
हरियाणा कॉलेज कैडर के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 452 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। इनमें से 54 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मूल श्रेणी छोड़कर जनरल कैटेगरी में स्थान प्राप्त किया है। आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया को 163 पदों के लिए शुरू किया था। इनमें 81 पद जनरल, 19 डीएससी, 18 ओएससी, 21 बीसीए, 10 बीसीबी और 14 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं। एचपीएससी की ओर से बताया गया है कि स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद अब सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आयोग ने उम्मीदवारों से वेबसाइट पर अपडेट्स पर नजर बनाए रखने की अपील की है।















