
Kalwari, Basti : नगर पंचायत गायाघाट में सीएचसी बनहरा से लगभग 100 मीटर पहले मंगलवार देर रात कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब 9 बजे हुआ। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कलवारी की ओर से आ रही कार और गायाघाट की ओर जा रही बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार रम्पी सिंह पुत्र महंथ सिंह निवासी खाईनारा, थाना नगर, की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दुर्घटना में घायल विपिन सिंह पुत्र प्रेमनाथ सिंह, निवासी डिंगरापुर, दुबौलिया, को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।












