पश्चिम बंगाल में भारी नकदी बरामदगी के तार वित्तीय घोटालों से जोड़ने में जुटी ईडी

Kolkata : पश्चिम बंगाल में हाल ही में कार से बरामद पांच करोड़ नकदी के संभावित संबंधों को राज्य के वित्तीय घोटाला मामलों से जोड़ने के प्रयास में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जुट गई है। विशेष कार्य बल द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों की पृष्ठभूमि की विस्तृत जांच की जा रही है। केंद्रीय एजेंसी यह पता लगा रही है कि क्या दोनों का राज्य में चल रहे किसी भी वित्तीय अनियमितता प्रकरण के आरोपितों से कोई संबंध रहा है।

राज्य में ईडी फिलहाल तीन प्रमुख मामलों की जांच कर रही है जिनमें नगरपालिका भर्ती घोटाला, अवैध बालू खनन और बार कम रेस्तरां की आड़ में चल रहे मानव तस्करी से जुड़े मामले शामिल हैं। इन मामलों में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कई प्रभावशाली लोगों पर भी ईडी की नजर है।

सोमवार को न्यूटाउन के आकांक्षा क्रॉसिंग के निकट एक कार से पांच करोड़ नकदी बरामद होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें वाहन का मालिक भी शामिल है। चुनाव से पहले इतनी बड़ी रकम बरामद होना और राज्य में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बीच इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग पहले ही केंद्रीय और राज्य एजेंसियों को अवैध नकदी के आवागमन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दे चुका है। आयोग ने संवेदनशील परिस्थिति में सभी एजेंसियों को समन्वय बढ़ाने की सलाह भी दी है।

पिछले सप्ताह ईडी ने तारातला क्षेत्र में एक व्यापारी के आवास से भी बड़ी रकम बरामद की थी। इस महीने की शुरुआत में एजेंसी ने कोलकाता के 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिनमें सॉल्ट लेक और बेनियापुकुर क्षेत्रों के ठिकाने शामिल थे। तारातला स्थित व्यापारी के आवास पर हालिया तलाशी नगरपालिका भर्ती घोटाले से जुड़े पहलुओं की जांच के सिलसिले में की गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें