Bihar Cabinet : भाजपा ने सम्राट चौधरी को चुना विधायक दल का नेता, एक बार फिर बनेंगे डिप्टी सीएम

Bihar Cabinet : बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलेंगे, जिसके बाद विधानसभा भंग कर दी जाएगी। इसके साथ ही, नई सरकार के गठन के क्रम में 20 नवंबर को मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम निर्धारित है। मुख्यमंत्री के इस कदम के साथ ही NDA गठबंधन में बैठकें और चर्चा का दौर शुरू हो चुका है, जिसमें मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर बातचीत हो रही है।

इस बीच, लालू परिवार में फूट का मामला भी राजनीतिक गरमाहट का कारण बना हुआ है। लालू प्रसाद यादव के परिवार में आंतरिक विवाद और उसकी प्रतिक्रिया बिहार की राजनीति में लगातार हलचल पैदा कर रही है। रोहिणी आचार्य को लेकर भी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जो इस पूरे घटनाक्रम को और अधिक गर्म बना रही हैं।

वहीं, भाजपा विधायक दल की बैठक में नए नेता के रूप में सम्राट चौधरी को चुना गया है, जबकि विजय सिन्हा को उपनेता नियुक्त किया गया है। यह निर्णय पार्टी की रणनीति और आगामी राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए लिया गया है। बिहार की राजनीति में इन बदलावों के साथ ही नई सरकार के गठन और महागठबंधन की हार को लेकर राजनीतिक रार तेज हो गई है, और प्रदेश की सियासत में निरंतर हलचल जारी है।

यह भी पढ़े : सवाल पूछने पर पत्रकार से उलझे डोनाल्ड ट्रंप, गुस्से में बोले- ‘बहुत घटिया रिपोर्टर हो…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें