लखनऊ जंक्शन स्टेशन पुनर्विकास कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट

लखनऊ : लखनऊ जंक्शन स्टेशन के पुनर्विकास एवं मेजर अपग्रेडेशन कार्य के चलते 20 नवंबर से 22 दिसंबर, 2025 तक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट तथा ओरिजिनेट रहेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक के कारण 22 नवंबर, 2025 से 20 दिसंबर, 2025 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 20921 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इसी प्रकार, 23 नवंबर, 2025 से 21 दिसंबर, 2025 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 20922 लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा शुरू करने से पहले इस व्यवस्था को ध्यान में रखने का अनुरोध किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें