Uttarakhand : दोस्तों के साथ घूमने गया छात्र चीना पीक के जंगलो से गायब, सर्च ऑपरेशन शुरू

नैनीताल : रुद्रपुर से नैनीताल चार दोस्तों के साथ घूमने आए 12वीं के छात्र के देर रात चीना पीक क्षेत्र में लापता होने से हड़कंप मच गया। देर रात से पुलिस और एसडीआरएफ टीमें घने जंगल में छात्र की तलाश कर रही हैं, लेकिन बुधवार सुबह तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।

जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर निवासी 12वीं का छात्र जयश कार्की अपने पांच दोस्तों के साथ मंगलवार को नैनीताल घूमने आया था। शाम को सभी चीना पीक और कैमल्स बैक की ओर घूमने निकले। जयश अपने तीन साथियों के साथ चीना पीक गया था, जबकि दो अन्य कैमल्स बैक की तरफ चले गए।

बताया गया कि देर रात चीना पीक से लौटते समय जयश ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए साथियों से आगे निकल गया। जब बाकी दोस्त गेट के पास पहुंचे तो वह नजर नहीं आया। कॉल करने पर भी उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने देर रात से चीना पीक के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एसएसआई दीपक बिष्ट के अनुसार, छात्र की तलाश जारी है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें