
अलीगंज, लखनऊ। जनपद की तहसील अलीगंज बार एसोसिएशन ने तहसीलदार जलेसर के स्थानांतरण को लेकर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल की घोषणा की है। यह हड़ताल जलेसर तहसील के बार एसोसिएशन के द्वारा चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल के समर्थन में की गई है। इस हड़ताल में अलीगंज तहसील के समस्त न्यायालयों के कार्यों का बहिष्कार करने की घोषणा की है।
बताते चलें कि जलेसर तहसील में बार एसोसिएशन की तरफ से 21 दिनों से लगातार कार्य बहिष्कार की हड़ताल चल रही है। जलेसर बार ने तहसीलदार को हटाए जाने की डीएम से मांग की थी, लेकिन उनकी किसी प्रकार की मांगों को पूरा नहीं किया गया। इसी प्रकरण को लेकर तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने हड़ताल पर जाकर तहसील के सभी कार्य का बहिष्कार किया है।
जलेसर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास ने अलीगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेष कुमार तिवारी से एक आपातकालीन बैठक बुलवाई और उन्होंने अलीगंज तहसील के अधिवक्ताओं से समर्थन हेतु अनुरोध किया था। अलीगंज तहसील अध्यक्ष द्वारा सर्वसम्मति से जलेसर बार एसोसिएशन को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया है। यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता। हम तहसील के कार्यों का बहिष्कार करेंगे।
इस अवसर पर सचिव प्रमोद कुमार सक्सेना, जलेसर के पूर्व अध्यक्ष सुनील यादव, वेद प्रकाश, बलवीर सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, मुनीश्वर दुबे, सुधीर शाक्य, रामेंद्र पाल, मेघ सिंह शाक्य, विनोद कुमार, आनंद कुमार, पुष्पेंद्र यादव एवं समस्त अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : सीतापुर : पिंजरे में फंसा आदमखोर तेंदुआ, एक महीने से दहशत में थे ग्रामीण










