
कन्नौज। बुधवार भोर 3:30 बजे आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से गोंडा जा रही प्राइवेट बस (UP17 AT 1305) किलोमीटर 210 के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 55 यात्री सवार थे। चालक अनित कुमार ने बताया कि चलते समय बस का गुल्ला टूट गया, जिससे वाहन डिवाइडर से टकराकर उलट गया। हादसे में चालक सहित 20 लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही एटलस, एसएसडी 193 और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं एटलस सेफ्टी टीम ने अंधेरे में टॉर्च व बैटन लाइट की मदद से यातायात नियंत्रित किया और यात्रियों को रेस्ट एरिया 217 व पुलिस चौकी ठठिया पहुंचाया।
यूपीडा के अधिकारियों ने बताया कि बस मालिक से संपर्क कर दूसरी बस की व्यवस्था कराई जा रही है ताकि यात्रियों को आगे भेजा जा सके। एटलस क्रेन ने बस को सीधा कर रास्ता साफ कराया।
रेस्क्यू में थाना प्रभारी ठठिया, फायर ब्रिगेड तिर्वा, डायल 112, यूपीडा पेट्रोलिंग टीम और सुरक्षा अधिकारी शशि कान्त मिश्रा की टीम ने घायलों को मेडिकल कालेज पहुंचाया।
यह भी पढ़े : महाराष्ट्र में तेंदुओं का आतंक, ‘राज्य आपदा’ होगा घोषित













