कन्नौज : कस्बा चौकी का जीर्णोद्धार! अमोलर चौकी पर नवनिर्मित आवास का लोकार्पण

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मंगलवार को थाना तालग्राम क्षेत्र स्थित कस्बा चौकी के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। जर्जर हो चुकी चौकी को जन सहयोग से पूरी तरह नवीनीकृत किया गया है। इसी क्रम में चौकी अमोलर पर चौकी प्रभारी के लिए तैयार नवनिर्मित आवास का भी उद्घाटन किया गया।

एसपी विनोद कुमार और एएसपी अजय कुमार ने बताया कि चौकी स्तर पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने से आमजन को समय पर सहायता और प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में सतत सक्रिय रहकर लोगों से संवाद बढ़ाएं तथा कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए बेहतर सेवा दें।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक प्रताप अजेय, थाना प्रभारी तालग्राम सहित अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र में तेंदुओं का आतंक, ‘राज्य आपदा’ होगा घोषित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें