
लखीमपुर खीरी । लखीमपुर–पीलीभीत–बस्ती हाइवे पर सिसैया चौराहे के पास बने रंजीतगंज पुल पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। सामने से आ रही ट्रैवलर और बस की आमने–सामने भिड़ंत के बाद बस का अगला हिस्सा पुल की रेलिंग पर चढ़ गया और बस आधी लटक गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और पुल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि बस में बैठी एक महिला नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कई यात्री सीटों के नीचे दब गए और स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। घटना के बाद कुछ ही मिनटों में पुलिस, एंबुलेंस और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया।
थाना प्रभारी ईसानगर निर्मल तिवारी ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है और करीब 15 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अलग-अलग चिकित्सा केंद्रों में भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को सीएचसी धौरहरा रेफर किया गया है, जबकि अन्य को ईसानगर स्वास्थ्य केंद्र भेजकर इलाज कराया जा रहा है।
दोनो वाहनों में मिलाकर लगभग 80–90 यात्री सवार थे। भिड़ंत के बाद बस और ट्रैवलर दोनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुल की रेलिंग टूटी पड़ी है और बस का बड़ा हिस्सा बाहर की ओर लटका रह गया, जिससे समय रहते बस के पलटने से बड़ा हादसा टल गया।










