
- राज्य सरकार का संकल्प कृषकों को उर्वरकों का वितरण पारदर्शी तरीके से किया जायेगा: जेपीएस राठौर
Lucknow : सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर द्वारा दिये गये निर्देश के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न जनपदों के कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों की जांच किये जाने के उपरांत सहकारिता विभाग एवं उप्र कोऑपरेटिव फेडरेशन लि. जनपद महोबा व जनपद देवरिया के अधिकारियों विनय कुमार तिवारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक जनपद महोबा, रज्जन लाल, जिला प्रबंधक, उप्र कोऑपरेटिव फेडरेशन लि. जनपद महोबा, रमेश त्रिपाठी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक जनपद देवरिया, एवं वीरेन्द्र यादव, जिला प्रबंधक, उप्र कोऑपरेटिव फेडरेशन लि. जनपद देवरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की गई है।
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि राज्य सरकार का संकल्प है कि उर्वरकों का वितरण पारदर्शी तरीके से कृषकों को किया जायेगा। उपर्युक्त अधिकारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही से यह स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार जनता एवं कृषकों के हितों के प्रतिकूल कार्य करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करेगी तथा जीरो टॉलरेन्स की नीति का अनुपालन प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त कृषकों को उचित मूल्य पर सहकारी समितियों के माध्यम से सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराये जाने की मंशा के अनुरूप सहकारिता विभाग द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है।










