
Month, Jhansi : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में स्टोन क्रेशर पर हैवी ब्लास्टिंग की वजह से गांव में पत्थर गिरने की शिकायतें मोंठ एसडीएम से की गई थीं। विगत दिनों बड़े-बड़े पत्थर गांव के प्राथमिक विद्यालय में गिरे। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने झांसी के खान अधिकारी को फोन पर कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही थी। ये खबर दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
मंगलवार को एसडीएम अवनीश तिवारी ने खनन विभाग की टीम, सीओ अजय श्रोत्रीय, शाहजहांपुर थाना प्रभारी सोबरन सिंह के साथ दासना गांव की क्रेशर खदान में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने पाया कि स्वीकृत पट्टे से अधिक मात्रा में पहाड़ी का अवैध दोहन किया जा रहा है। मात्रा से अधिक भंडारण भी किया गया। एसडीएम ने क्रेशर पर अवैध भंडारण को चीज कर दिया।
एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि “अवैध भंडारण को सीज किया गया, जांच पड़ताल जारी है।” उन्होंने गांव वालों से कहा कि “वे परेशान ना हों, प्रशासन उनके साथ है। उनकी शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर, उचित कार्रवाई की जाएगी।”










