
भास्कर ब्यूरो
- गोल्डन आवर और हिट एंड रन पर भी दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।
Kannauj : यातायात माह के तहत रानी देवी इंटर कॉलेज और अशोक कुमार इंटर कॉलेज में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में प्रभारी यातायात रवि शंकर त्रिपाठी और टीएसआई आफाक खान ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियम समझाए।प्रभारी यातायात ने नाबालिग छात्रों को चेतावनी दी कि वाहन चलाने पर चालान अभिभावकों का किया जाएगा। साथ ही हेलमेट के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया।
टीएसआई आफाक खान ने गोल्डन आवर, राहवीर योजना, 25,000 रुपये पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र जैसी सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में देश में 1.8 लाख लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हुई, जिनमें 30 हजार युवा शामिल थे।हिट एंड रन में मृतक आश्रितों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा दिए जाने की जानकारी भी साझा की गई। कार्यक्रम में शिक्षक एवं यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।










