Siddharthnagar : दिल्ली चाट कार्नर सुर्खियों में, फूड टीम ने उठाया सैंपल….गड़बड़ी की जांच शुरू

Siddharthnagar : जिला मुख्यालय स्थित उस्का रोड पर संचालित दिल्ली चाट कार्नर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। मत्स्य मंत्री संजय निषाद के पीआरओ राजीव यादव की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने प्रतिष्ठान पर छापेमारी की और मटर–पनीर की सब्जी सहित अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु सील कर लिए।

मंत्री के स्टाफ के लिए भेजे गए खाने के पैकेट में खराब गुणवत्ता की शिकायत सामने आने के बाद विभाग हरकत में आया। शिकायत में आरोप लगाया गया कि दिल्ली चाट कार्नर द्वारा भेजा गया भोजन निम्नस्तरीय था।

छापेमारी के बाद दुकान की साफ-सफाई, खाद्य मानकों और हाइजीन पर कई सवाल उठ खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि “जब मंत्री के स्टाफ को घटिया खाना दिया जा रहा है, तो आम लोगों को किस स्तर का भोजन मिलता होगा?”

अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि खाद्य विभाग जांच रिपोर्ट आने के बाद क्या कार्रवाई करता है क्या नियमों के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे या फिर मामला औपचारिकता तक सीमित रह जाएगा।

जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई निर्धारित होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें