Barabanki : दरियाबाद रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी

Dariyabad, Barabanki : थाना क्षेत्र के दरियाबाद रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब झाड़ियों में एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। घटनास्थल स्टेशन से लगभग पांच सौ मीटर दूर जेठौती राजपूतान के साप्ताहिक बाजार के पास स्थित है। करीब 4 बजे ग्रामीणों ने शव और उसके पास रखी एक व्हीलचेयर को पुवाल से ढका हुआ देखा।

शव कई दिन पुराना होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि मौके से तेज दुर्गंध आ रही थी। सूचना पर पहुंची दरियाबाद पुलिस ने पुवाल हटवाकर शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर के अनुसार, मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। शिनाख्त के प्रयास जारी हैं और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें