Bijnor : छात्रा के लापता होने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रदर्शन कर की बरामदगी की मांग

भास्कर ब्यूरो

Bijnor : 9वीं की एक छात्रा के लापता होने पर परिजन, ग्रामीण और भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में शहर कोतवाली पहुंच गए। छात्रा की तत्काल बरामदगी की मांग को लेकर लोगों ने जोरदार नारेबाजी की और कोतवाली परिसर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घटना कोतवाली शहर क्षेत्र के एक गांव की है। जहां 15 नवंबर को सुबह छात्रा साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी। तलाश के दौरान पता चला कि उसने रसीदपुर गढ़ी में साइकिल खड़ी कर दी थी और एक रिक्शा में बैठी थी।

जिसमें पहले से एक महिला मौजूद थी। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है। चार दिन बीत जाने के बाद भी छात्रा के लापता होने की गुत्थी न सुलझने से परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। इसी वजह से बडी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे। जहां महिलाओं और तैनात महिला पुलिस कर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई।

शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी और सीओ सिटी संग्राम सिंह लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि प्रदर्शनकारी छात्रा की शीघ्र बरामदगी की मांग पर अड़े हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन प्रधान के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह धनखड़ और युवा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र चाहल ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल आश्वासन दिए जा रहे है। जबकि छात्रा का सुराग लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें