
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में बुधवार को जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के मिर्जापुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं। कार्यक्रम स्थल पर मंच व हैलीपेड के निर्माण की तैयारियां तेजी के साथ कराई जा रही है। दोपहर बाद तीन बजे बीजेपी विधायक हरी हरि प्रकाश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा ने सभा स्थल पर पहुंचकर बनाये जा रहे मंच व हैलीपेड का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय से कार्य पूरा कराने के साथ ही मैदान में पानी का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिए।
बाद में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह व एसपी ग्रामीण दीक्षा भांवरें ने पहुंचकर हैलीपेड, सभा स्थल व बनाये जा रहे मंच का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने ऐम्बुलेंस, पार्किंग,व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी काम में लापरवाही न हो।समय से रहते सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाये सभा स्थल से लेकर हैलीपेड तक तीन चार बार पानी का छिड़काव कराये जाने को कहा। सीडीओ ने यूनिट मार्च पैदल यात्रा के बारे में विधायक से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम यात्रा में नहीं रहेंगे यह यात्रा जनसभा से पूर्व मिर्जापुर के बाहरिया गांव से निकल कर सभा स्थल पहुंचेगी।

इस दौरान एसडीएम अभिषेक प्रताप सिंह,सीओ अजय कुमार राय,लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन रथिन सिन्हा,जेई ज्ञानेंद्र शर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी, कौशलेंद्र सिंह, दिलीप गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता व अधिकारी , कर्मचारी मौजूद रहे।










