
Hathras : थाना सादाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपियों अंकुर गौतम और युगल गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 16 नवंबर 2025 की है, जिसमें पीड़ित देवेन्द्र सिंह ने तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी निगरानी में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वहीं, युगल गौतम से 200 रुपये नकद भी मिले हैं।
पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी योगेश सिंह और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।
इस कार्रवाई को जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने और जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।










