पंजाब : तरनतारन उपचुनाव में एसएसपी के खिलाफ शिकायत पर चुनाव आयोग हुआ सक्रिय

चंडीगढ़ : चुनाव आयोग ने तरनतारन उपचुनाव के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रवजोत कौर ग्रेवाल के खिलाफ उठी शिकायतों के मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को 25 नवंबर को तलब किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अकाली दल की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने एसएसपी ग्रेवाल को निलंबित करने का आदेश दिया था। शिरोमणि अकाली दल ने तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में अपने नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और राजनीतिक दबाव का आरोप लगाया था। दल ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायतें देकर स्वतंत्र जांच की मांग भी की थी।

अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने उपचुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया और राज्य सरकार अकाली नेताओं को परेशान कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग ने राज्य पुलिस प्रमुख से ग्रेवाल के खिलाफ कार्रवाई और घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें