
- शीघ्र ही भूमि भू-माफियाओं से होगी कब्जामुक्त-श्वेता सिंह एसडीएम
Etah : जनपद एटा में आरक्षित भूमि को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी खाली नहीं कराए जाने की खबर दैनिक भास्कर समाचार पत्र ने अपने 18 नबम्बर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ चुका है इसी क्रम में मारहरा नगर पालिका क्षेत्र के गांव नगला परसी में एसडीएम की अध्यक्षता में राजस्व टीम ने मंगलबार को 96 बीघा भूमि का चिन्हीकरण कराया।प्रशासन की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हडकंप जैसी स्थिति है।
अभी हाल में लगभग 15 दिन पूर्व उच्च न्यायालय ने शासन के पालनार्थ एक आदेश पारित किया है जिसमें प्रदेश की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओ, नगर निगमों के अधीन जितनी भी आरक्षित भूमि हो, उसे 90 दिनों के अंदर खाली करा लिया जाये साथ ही यदि यह आरक्षित भूमि इस अवधि में कब्जामुक्त नहीं हो सकीं तो संबंधित जुम्मेदारों के बिरूद्ध कार्रवाई कराया जान सुनश्चित किया जाये। लेकिन इस आदेश को पारित हुए लगभग 15 दिनों से अधिक समय बीत चुका है उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई कारगर कदम उठाने का प्रयास नहीं कर रहे थे। जिसके सापेक्ष दैनिक भास्कर समाचार पत्र ने अपने 18 नबम्बर के अंक में इस खबर को हाईकोर्ट के आदेश बे-असर शीर्षक से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के बाद उसी दिन मंगल बार को नगार पालिका प्रशासन मारहरा का अधिशासी अधिकारी का प्रभार देख रहीं एसडीएम श्वेता सिंह ने नगर पालिका क्षेत्र के गांव नगला परसी में भू-माफियाओं द्वारा 96 बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराए जाने हेतु चिन्हीकृत कराकर उस पर चूना डलबा दिया है। बताया गया है कि शीघ्र ही टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण कराकर इस भूमि पर पोल लगाकर तारकसी करा दी जायेगी।
भूमि चिन्हीकरण कराये जाने वाली राजस्व टीम-
एटा। एसडीएम श्वेता सिंह, राजस्व निरीक्षक हेमंत वर्मा, अधिशासी अभियंता लाखन सिंह, लेखपाल श्यामबाबू, अजय कुमार मौर्या, प्रधान लिपिक चन्द्रपाल सिंह, लिपिक विनोद कुमार आदि।










