
- पूरनपुर ओवरब्रिज चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा फर्जी दरोगा
- सीओ ने की पूछताछ, गाड़ी, वर्दी और पीकैप बरामद
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में खुटार पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। खुटार–पूरनपुर ओवरब्रिज के नीचे सोमवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से पीकैप, पुलिस वर्दी बरामद की है। साथ ही मोबाइल में वर्दी पहने उसकी तस्वीरें भी मिली हैं। इसके बाद पुलिस उसे गाड़ी सहित थाने ले आई।
फर्जी दरोगा पकड़े जाने की सूचना पर पुवायां सीओ प्रवीण मलिक थाने पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गौरव शर्मा 28 पुत्र राकेश शर्मा बताया, जो जनपद मथुरा के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के मोहल्ला मानस नगर, मोहली रोड का निवासी है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह करीब डेढ़ साल से फर्जी दरोगा बनकर खुटार में रह रहा था।
उसने बताया कि वह खुटार में रहकर दरोगा की आड़ में ठगी करता था और लोगों को एडीजी कार्यालय, लखनऊ में अटैच होने की झूठी बात बताता था। इससे लोगों को शक नहीं हुआ और वे उसके झांसे में आते रहे।
खुटार थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि सोमवार रात दरोगा सुभाष चंद्र और अनुज कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी गौरव शर्मा गाड़ी से पूरनपुर की ओर से आ रहा था। पुलिस ने उसे रोका और गाड़ी में रखी पीकैप देखकर पूछताछ की। आरोपी ने खुद को एडीजी कार्यालय लखनऊ से अटैच बताया, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। शक होने पर उसे थाने लाया गया। आरोपी की गाड़ी से पीकैप और वर्दी बरामद हुई, जबकि गाड़ी के कागज़ात भी नहीं दिखा पाया।
सूचना पर सीओ प्रवीण मलिक थाने पहुंचे और सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने पूरा सच उगल दिया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस ठगी में कहीं और लोग शामिल तो नहीं हैं। आरोपी को आज जेल भेजे जाने की संभावना है।
पीलीभीत, शाहजहांपुर और खीरी में बनाई पकड़, की ठगी
आरोपी गौरव शर्मा ने फर्जी दरोगा बनकर शाहजहांपुर के साथ ही पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में भी अपनी पकड़ बना ली थी और लोगों से ठगी की। वह खुद को लखनऊ एडीजी कार्यालय से अटैच बताकर लोगों पर धौंस जमाता था।
डेढ़ साल तक फर्जी दरोगा बनकर खुटार में रहा गौरव
चर्चा है कि आरोपी गौरव शर्मा लगभग डेढ़ साल से फर्जी दरोगा बनकर खुटार में रह रहा था। खुटार के मोहल्ला कोट, थाने के पीछे एक सिख किसान के यहां वह छह महीने किराए पर रहा। बाद में उसी मोहल्ले में एक सभासद के घर में रहने लगा। इस दौरान किसी को उस पर शक नहीं हुआ।
आरोपी बोला गाजियाबाद में पिता हैं एसआई
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता राकेश शर्मा गाजियाबाद में एसआई के पद पर तैनात हैं। वह एक साथी के साथ खुटार में रहता था, जो खुटार का ही रहने वाला है। हालांकि उसका साथी कौन है, यह खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
कागजात न मिलने पर गाड़ी सीज
खुटार पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बिना कागजात की एक गाड़ी बरामद की है। कागज़ दिखाने को कहने पर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया है और अन्य तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है। संभव है कि मंगलवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर दे।










