मुख्यमंत्री ने जिला समाज कल्याण कार्यालय के नए भवन का किया लोकार्पण

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को इन्द्रा नगर, आजादपुर मंडी स्थित जिला समाज कल्याण कार्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह नया कार्यालय समाज कल्याण सेवाओं को और अधिक व्यवस्थित, पारदर्शी और सुलभ बनाने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह, विधायक राजकुमार भाटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रेखा गप्ता ने कहा कि इस कार्यालय से क्षेत्र की अनेक विधानसभाओं के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार की प्राथमिकता है कि हर जरूरतमंद तक सभी आवश्यक सुविधाएं समयबद्ध और सरल तरीके से पहुंचें। इसी उद्देश्य से दिल्ली सरकार निरंतर कार्यरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादपुर में बना नया जिला समाज कल्याण कार्यालय क्षेत्र की जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध, पारदर्शी और आसान तरीके से उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस दौरान रविंद्र इंद्रराज ने कहा कि सरकार का दृढ़ संकल्प है कि हर जरूरतमंद तक आवश्यक सुविधाएं समयबद्ध, सरल और सम्मानजनक रूप से पहुंचें। नया भवन क्षेत्र के लोगों के सशक्तिकरण को नई शक्ति प्रदान करेगा और सामाजिक सेवाओं की गति में वृद्धि सुनिश्चित करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें