काशी शब्दोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर की रंगोली बनी आकर्षण का केंद्र

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता भवन के सभागार में तीन दिनों तक काशी शब्दोत्सव कार्यक्रम के दौरान आए प्रतिभागियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आपरेशन सिंदूर की रंगोली आकर्षण का केंद्र बनी रही। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और प्रतिभागियों की मानें तो विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाए गए रंगोली में ऑपरेशन सिंदूर वाली रंगोली ज्यादा लोकप्रिय रही। इस रंगोली में प्रधानमंत्री का बनाया गया चेहरा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा।

काशी शब्दोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभागी अर्चना और प्रीति ने कहा कि रंगोली कलाकारों ने स्वतंत्रता भवन के मुख्य द्वार के दाईं ओर ऑपरेशन सिंदूर रंगोली बनाई । देश की सेवा की बहादुरी के नाम बनी इस रंगोली को देखने के बाद उनके साथियों के साथ उन्होंने एक फोटो संयुक्त रूप से ली। यह फोटो बेहद यादगार यादों में से एक बनेगी। काशी शब्दोत्सव में तीसरे दिन तक उन्हें बेहद आनंद का अनुभव हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें