
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 18 नवंबर को होने वाली T20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले कप्तान बाबर आज़म को बड़ा झटका लगा है। हाल ही में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3-0 से हराते हुए ODI सीरीज अपने नाम की थी, जिसमें दूसरे मैच में बाबर ने 102 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर शानदार वापसी की थी। हालांकि तीसरे मैच में वे केवल 34 रन बनाकर आउट हो गए।
इसी मैच के दौरान की गई एक हरकत अब उन पर भारी पड़ गई है। ICC ने बाबर आज़म पर लेवल-1 कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया है। दरअसल, पाकिस्तान की पारी के 21वें ओवर में आउट होने के बाद बाबर ने गुस्से में अपना बल्ला स्टंप पर दे मारा था, जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
31 वर्षीय बाबर पर ICC की धारा 2.2 के उल्लंघन का आरोप साबित हुआ है, जो अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान क्रिकेट उपकरण या मैदानी वस्तुओं के दुरुपयोग से संबंधित है। साथ ही उनके अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है। 24 महीनों में यह बाबर का पहला अपराध है।
बाबर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। लेवल-1 उल्लंघन में अधिकतम सजा मैच फीस का 50% जुर्माना और दो डिमेरिट अंक हो सकते हैं।
ODI सीरीज में एक शतक सहित 165 रन बनाने वाले बाबर अब T20I ट्राई सीरीज में एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान T20I क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी की थी।















