मतदाता सूची प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी

लखनऊ : महाविद्यालय लखनऊ में मंगलवार काे राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी देने के लिए एक कार्यक्रम आयाेजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की।

सिटी मजिस्ट्रेट सतीश त्रिपाठी ने एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस की स्वयंसेविकाओं काे बताया कि आगामी निर्वाचन की शुचिता को बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एप के माध्यम से किस प्रकार से प्रत्येक मतदाता के पहचान पत्र का पुनरीक्षण किया जा रहा है ताकि आगामी चुनाव में वोटर लिस्ट में किसी भी प्रकार की त्रुटि अथवा कमी शेष न रह सकेI उन्होंने उपस्थित एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस की स्वयंसेविकाओं को एसआईआर के लिए भरे जाने वाले फॉर्म के विषय में विस्तृत जानकारी दी और फार्म काे भरने तथा भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने का प्रशिक्षण भी दिया। उन्होंने छात्राओं को फार्म 6, फार्म 7 एवं फॉर्म 8 के विषय में बताते हुए कहा कि जिन छात्राओं के नाम अभी मतदाता सूची में नहीं है वह ऑनलाइन फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा सकती हैं।

यह कार्यक्रम एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के संचालन तथा एनएसएस अधिकारी डॉ चंदन मौर्य, डॉ मनीषा बरौनिया, दीक्षा के संयोजन में हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस की स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं I

नशा मुक्त भारत अभियान का लिया संकल्प

इसके अलावा काॅलेज में आज नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता के लिए छात्राओं को प्राचार्या ने शपथ दिलाई गई। छात्राओं ने शपथ ली कि वे सभी अपनी क्षमता के अनुसार प्रदेश और देश को नशा मुक्त करने का हर संभव प्रयास करेंगीI क्योंकि न केवल एक व्यक्ति बल्कि पूरे समाज और देश के विकास की गति का विरुद्ध करता हैI युवा देश का भविष्य है, उन्हें विशेष रूप से सभी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिएI छात्राओं को नशे से दूर रहने तथा समाज में भी जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गयाI

यह भी पढ़े : इंजीनियर राशिद काे संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने की अनुमति मामले में एनआईए को नोटिस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें