
कानपुर : कानपुर में मंगलवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार के सिवान जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस (BR21P9389) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अरौल के पास अचानक पलट गई। हादसे में 5 साल के एक बच्चे समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 6 बच्चों सहित 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मां का पैर कट गया। मां आईसीयू में भर्ती है और पिता भी घायल हैं।
बच्चे के पिता अस्पताल में अपनी छोटी बेटी को गोद में लिए बार-बार बेटे को देखने की ज़िद करता रहा। बाद में जब वह पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचा और बेटे की क्षत-विक्षत लाश देखी, तो वहीं गिर पड़ा और फूट-फूटकर रोने लगा। पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन वह बार-बार बेटे को देखने की कोशिश करता और टूटकर रो पड़ता। वहां मौजूद हर शख्स उस पिता का दर्द महसूस कर रहा था।
हादसा सुबह करीब 3:20 बजे हुआ, जब अधिकतर यात्री सो रहे थे। बस पहले डिवाइडर पर चढ़ी और फिर पलटकर 50 फीट तक घिसटती चली गई। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। सन्नाटा होने की वजह से लंबे समय तक यात्री अंदर फंसे रहे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। कई यात्री सीटों के बीच बुरी तरह फंसे थे जिन्हें सीटें काटकर निकाला गया।
यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि ड्राइवर नशे में लग रहा था और बस को लगातार लहराकर चला रहा था। हादसे के बाद चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस घायलों को हैलट अस्पताल पहुंचा चुकी है। बस में यूपी, बिहार, दिल्ली और हरियाणा के लोग यात्रा कर रहे थे।
मृतकों की पहचान अनुराग (5) पुत्र अजय, नसीम आलम (20) पुत्र सुहेल अहमद, और शशि कुमार (26) पुत्र धर्मेंद्र गिरी के रूप में हुई है। सभी का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और हादसे की जांच जारी है।










