दिल्ली में नई खतरे की आहट : तीन अदालतों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस अलर्ट मोड पर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद से पुलिस और एजेंसियों की टीमें पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसके मद्देनजर जगह-जगह दिल्ली पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है, लेकिन इसी बीच दिल्ली शहर में एक ओर बड़ी खबर सामने आई है कि दिल्ली के प्रशांत विहार के सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कम मच गया है। दिल्ली में स्कूल के साथ ही अदालतों को भी बम से उड़ाने की धमकिया मिल चुकी है।


सूत्रो के अनुसार, दिल्ली के प्रशांत विहार के सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने धमकी मिली है। इस मामले की सूचना तुरंत दिल्ली पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस और एजेंसियों की टीम स्कूल परिसर में पहुंचकर खाली कराया गया, साथ ही टीम द्वारा स्कूल की जांच की गई, लेकिन स्कूल में
कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, साथ ही अन्य जानकारी भी सामने आई है कि दिल्ली के अलग-अलग अदालतों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली के द्वारका, साकेत और पटियाला हाऊस कोर्ट को भी बम से उड़ने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस टीम छानबीन में जुड़ गई है। दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीबन एक साल पहले भी स्कूल के पास ब्लास्ट हुआ था, ये स्कूल वो ही बताया जा रहा है। फिलहाल टीम की जांच मे सामने आया है कि स्कूल परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, जिसने भी यह धमकी दी है। उसको लेकर दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है। हालाकि पुलिस टीम फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान करने में लगी हुई है।


बता दें कि राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को हुए लाल किले के पास कार में हुए धमाके ने पूरे एनसीआर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल परिसर मे इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि शॉपिंग मॉल और भीड़ भाड़ वाले जगहों पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें