
Moradabad : कोहरे की वजह से तीन माह के लिए मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेने निरस्त रहेंगी। इसमें जनसेवा, गरीबरथ, उपासना एक्सप्रेस शामिल हैं। आठ ट्रेनों के फेरे घटाए हैं। अगले सप्ताह कुछ और ट्रेनों के लिए रद्दीकरण आदेश जारी होगा।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार काे बताया कि एक दिसंबर से 28 फरवरी तक (12207-12208) काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ एक्सप्रेस, (12209-12210) काठगोदाम-कानपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, (14003-14004) मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, (14523-14524) बरौनी-अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस, (14605-14606) योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस, (14615-14616) लालकुंआ-अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस, (14617-14618) जनसेवा एक्सप्रेस, (12327-12328) उपासना एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। इस दौरान मुरादाबाद से सीतापुर के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य पूरा किया जाएगा। रेलवे का प्लान है कि नए वित्तीय वर्ष में मुरादाबाद मंडल में ज्यादा ट्रेनें चलाई और रफ्तार बढ़ाई जा सके।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि (13019-13020) हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, (12317-12318) कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, (12357-12358) दुर्गियाना एक्सप्रेस (15909-15910) अवध असम एक्सप्रेस के फेरे घटाए गए हैं।










