Hathras : बारातियों और स्थानीय निवासियों में हुआ पथराव, मुकदमा दर्ज

Hathras : थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला विष्णुपुरी चौराहा पर बारात चढ़ते समय बारातियों और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट और पथराव में बदल गई। अचानक हुए बवाल में दोनों पक्षों के कई युवक घायल हो गए और करीब पौन घंटे तक मोहल्ला सिद्धार्थ नगर में तनाव का माहौल बना रहा। लोग दहशत के कारण अपने घरों में कैद रहे।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि चौकी पुलिस की गश्त में लापरवाही के चलते मामला बढ़ा और स्थिति बिगड़ गई। सूचना पर 112 पीआरवी की चार गाड़ियाँ और थाना पुलिस मौके पर पहुँचीं और हालात को काबू में किया।

पथराव की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें