Basti : रुधौली के सचिव जगदीश यादव निलंबित, लापरवाही और आदेशों की अवहेलना का आरोप

Rudhauli, Basti : विकास खण्ड रुधौली में तैनात ग्राम विकास अधिकारी जगदीश यादव को प्रशासनिक लापरवाही और उच्चधिकारी के आदेश की अवहेलना के आरोप में जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है। जगदीश यादव पर जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गयी सूचना को समय से निस्तारण ना करने का आरोप था। जांच अधिकारी को ग्राम पंचायतो से सम्बंधित अभिलेखों को उपलब्ध ना कराने पर लापरवाही बरतने की बात कही गयी है।

जगदीश यादव पर राज्य एवं केंद्रीय वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का व्यय नहीं करने का भी आरोप था। जगदीश यादव ने भेजे गये प्रपत्रों, स्पस्टीकरण और नोटिस का जवाब नहीं दिया गया था। सबसे गंभीर आरोप यह भी है कि जिला विकास अधिकारी द्वारा जारी किये गये कारण बताओ का भी जवाब ना दिए जाने को अहम माना गया है। ग्राम विकास अधिकारी  पर जो आरोप पत्र तय किया गया है उसकी रिपोर्ट खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया को एक पखवारे में देना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें