लखनऊ : अज्ञात वाहन ने तिलक समारोह से लौट रहें दो युवकों को रौंदा, बाइक के हो गए 2 टुकड़े, मौके पर मौत

लखनऊ। गोसाईगंज कस्बे के पास सोमवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह दुर्घटना गोसाईगंज के पास स्थित जानकी लॉन के पास करीब रात दस बजे हुई। मृतकों की पहचान नगराम थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला निवासी अश्विनी यादव (37) और बबलू यादव उर्फ जितेंद्र (39) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक जानकी लॉन में आयोजित तिलक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, दोनों बाइक सवार गंगागंज से नगराम की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे जानकी लॉन के पास कट पर मुड़ने लगे, तभी उत्तर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तेज़ गति से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। घायल युवकों को तुरंत ही सीएचसी गोसाईगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन करीब एक घंटे बाद दोनों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के इस दुखद हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। जांच के बाद ही हादसे के असली कारण का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़े : स्टेज पर नाच रही थी डांसर, दूल्हे का चाचा करने लगा अश्लील हरकत! नृतिका ने मारा थप्पड़ तो कर दी पिटाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें