MP Cabinet Meeting : डेढ़ लाख किसानों ने मांगा सोलर पंप, सरकार दे सकती है बड़ी राहत

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट बैठक में किसानों से जुड़े एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है। बैठक में प्रदेश के किसानों को सोलर पंप पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी देने के प्रस्ताव पर चर्चा प्रस्तावित है।

सूत्रों के अनुसार ऊर्जा विभाग ने वित्त विभाग को सुझाव दिया था कि जिन किसानों के पास अस्थायी बिजली कनेक्शन के तहत जिस क्षमता (हॉर्स पावर) का पंप मोटर है, उन्हें उसी क्षमता का सोलर पंप प्रदान किया जाए। वित्त विभाग ने इस सुझाव को सिद्धांत रूप में मंजूरी दे दी है। अब यदि कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलती है, तो किसानों को उनके पंप की क्षमता के अनुरूप सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा।

डेढ़ लाख किसानों ने आवेदन किया
ऊर्जा विकास निगम को अब तक करीब डेढ़ लाख किसानों से सोलर पंप स्थापना के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार सहित सार्वजनिक हित से जुड़े अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही लोकायुक्त संगठन में विधि सलाहकार की नियुक्ति से जुड़े प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें