
नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में पिछले सत्र के दौरान तेज गिरावट दर्ज की गई। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज कमजोरी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान बिकवाली के दबाव में कारोबार करते रहे। एशियाई बाजार में भी आज फिलहाल चौतरफा कमजोरी बनी हुई है।
अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली होती रही, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स 500 अंक से ज्यादा गिर गया। इसी तरह एस एंड पी 500 इंडेक्स ने 0.92 प्रतिशत टूट कर 6,672.40 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 196.92 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,703.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.18 प्रतिशत लुढ़क कर 46,505.45 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान बिकवालों का पलड़ा भारी रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,675.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,119.02 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 286.03 अंक यानी 1.21 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 23,590.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में भी आज चौतरफा बिकवाली होती हुई नजर आ रही है। एशिया के सभी नौ बाजार के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,992.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.43 प्रतिशत फिसल कर 4,524.15 अंक के स्तर पर आ गया है।
निक्केई इंडेक्स में आज जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल ये सूचकांक 1,473.91 अंक यानी 2.93 प्रतिशत टूट कर 48,850 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 115.50 अंक यानी 2.82 प्रतिशत लुढ़क कर 3,973.75 अंक के स्तर तक आ गया है।
इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 609.43 अंक यानी 2.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,837.88 अंक के स्तर पर, हैंग सेंग इंडेक्स 384.28 अंक यानी 1.46 प्रतिशत फिसल कर 26,000 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.68 प्रतिशत लुढ़क कर 1,271.31 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.56 प्रतिशत टूट कर 3,949.83 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,396.56 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।














