
लखनऊ। न्यू गुड़ौरा मोहल्ले में सोमवार रात एक घर में अचानक आग लगने का हादसा हुआ, जिसमें तीन मंजिला मकान झुलस गया। इस हादसे में घर के तीसरी मंजिल पर मौजूद रेलवे कर्मचारी राकेश कुमार रावत झुलसकर बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चार दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार, राकेश कुमार रावत चारबाग स्थित रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बिजनौर क्षेत्र में अपना तीन मंजिला मकान बनवाया था। घटना के समय, उनकी पत्नी सरिता और बेटियां खुशी व अधिविका बाजार गई थीं, जबकि राकेश घर पर अकेले थे।
रात करीब 9:30 बजे, घर के ग्राउंड फ्लोर में अचानक आग भड़की, जिससे तेज धुआं और लपटें ऊपर की मंजिल तक फैलने लगीं। राकेश नीचे उतरने का प्रयास कर रहे थे, तभी किसी वस्तु से टकराकर गिर पड़े। अधिक धुएं के कारण वह बेहोश होकर अंदर ही फंस गए।
जैसे ही पत्नी और बेटियां घर लौटीं, तो उन्होंने घर से उठता धुआं और आग देखकर दहशत में आ गईं। उन्होंने तत्काल फायर कंट्रोल रूम और पुलिस को सूचित किया। सरोजनी नगर फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं, लेकिन संकरी गलियों के कारण वाहन घर से लगभग 500 मीटर पहले ही रुक गए। इसके बाद, आलमबाग फायर स्टेशन से भी दो गाड़ियों को भेजा गया। छोटी दमकलें घटनास्थल तक पहुंचीं और कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया गया।
दमकल टीम ने घायल राकेश को कमरे से निकालकर अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार जारी है। फायर विभाग के एफएसओ धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने घर के भीतर जाकर राकेश को बेहोशी की हालत में रेस्क्यू किया। आग में घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया है। प्रारंभिक जांच में विद्युत शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। पुलिस और फायर विभाग इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।
यह भी पढ़े : स्टेज पर नाच रही थी डांसर, दूल्हे का चाचा करने लगा अश्लील हरकत! नृतिका ने मारा थप्पड़ तो कर दी पिटाई










