
हरियाणा के नूंह जिले के तावड़ू खंड के गांव पचगांव में एक मनोरंजक कार्यक्रम के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें महिला डांसर को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। घटना उस वक्त घटी जब स्टेज पर डांस कर रहीं महिलाओं के साथ भीड़ ने अभद्रता की और मारपीट की। इस हिंसक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, गांव पचगांव में एजाज पुत्र लल्लू ने अपनी शादी से एक दिन पहले मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया था। रविवार रात को मेवाती गाने पर इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान, डांसर पायल चौधरी स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं। इसी बीच, दूल्हे के चाचा ने डांसर के पास आकर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। इस पर डांसर ने नाराज होकर चाचा को थप्पड़ मारा।
तब ही, उस समय मंच पर दो महिला डांसर नाच रही थीं। जैसे ही यह घटना हुई, दूल्हे के चाचा ने पायल चौधरी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद महिला डांसर ने भी पलटकर थप्पड़ मारा। इस घटना के तुरंत बाद, वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने डांसर को घेर लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
डांसरों और उनके साथ आए लोगों को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ ने उनके साथ भी मारपीट की। अंततः, तीनों डांसर अपनी जान बचाने के लिए स्टेज से भागीं। पूरी घटना का एक वीडियो बना लिया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह घटना मेवात क्षेत्र में शादी समारोहों में मेवाती डांसरों को बुलाकर किए जाने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा है, जिसमें महिलाएं अश्लील गानों पर नाचती हैं। हालांकि, इन कार्यक्रमों का कई बार समाजसेवियों द्वारा विरोध भी किया जाता रहा है, लेकिन मेवात में इन डांस परफॉर्मेंस की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी कई घटनाओं में महिलाओं से मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़े : पति ने जुए में पत्नी को दांव पर लगाया! हार गया तो जेठ-ससुर समेत 8 लोगों ने किया गैंगरेप















