
बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर सामूहिक दुष्कर्म, तेजाब से हमला और जान से मारने की कोशिश के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता का आरोप है कि उसके जुए की लत में डूबे पति ने उसे जुए की मेज पर दांव पर लगाकर न केवल उसकी प्रतिष्ठा को धूलि धूसरित किया, बल्कि हारने के बाद आठ व्यक्तियों ने उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके अतिरिक्त, ससुर, जेठ और ननद ने भी उसके साथ अमानवीय अत्याचार किए।
पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उसकी शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ के खिवाई गांव के दानिश से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद से उसके जीवन में नरक प्रारंभ हो गया। पति दानिश शराबी और जुए का आदी था, और जुए में हारने के बाद उसने उसे जुए की मेज पर दांव पर लगा दिया।
आरोप है कि जुए हारने के बाद, आठ व्यक्तियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, जिनमें से तीन गाज़ियाबाद के उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल शामिल हैं। इसके अलावा, ससुर यामीन ने जबरन उसके साथ संबंध बनाए और कहा कि अगर दहेज में आवश्यक चीजें नहीं लाई तो उसे हर बात माननी पड़ेगी। जेठ शाहिद और ननदोई ने भी जबरन संबंध बनाए।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि जब वह गर्भवती हो गई, तो ससुराल वालों ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया। फिलहाल, वह न्याय की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची है।
यह भी पढ़े : कानपुर : आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी बस, 3 की मौत व 20 घायल; दिल्ली से सीवान जा रही थे यात्री















