
Bahraich : नन्द बाबा गोकुल मिशन योजना अन्तर्गत नन्दनी कृषक समृद्धि योजना तथा मिनी नन्दनी कृषक योजना अन्तर्गत लाभार्थियों के चयन हेतु विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय ने बताया कि 25 स्वदेशी नस्ल की गायों हेतु नन्दनी कृषक समृद्धि योजना अन्तर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य 02 के सापेक्ष प्राप्त 50 आवेदन-पत्रों में 18 अभ्यर्थी पात्र पाये गये थे।
जबकि 10 स्वदेशी नस्ल की गायों के लिए संचालित मिनी नन्दनी कृषक योजना अन्तर्गत प्राप्त 91 आवेदन पत्रों में से 49 अभ्यर्थी पात्र पाये गये थे। ई-लाटरी के माध्यम से नन्दनी कृषक समृद्धि योजना अन्तर्गत 02 तथा मिनी नन्दनी कृषक योजना अन्तर्गत 08 लभर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र मसन्द, प्रबन्धक दुग्धशाला व लाभार्थीगण मौजूद रहे।










